
Vardaan Mangunga Nahi | Shivmangal Singh Suman
Episode · 2 Plays
Episode · 2 Plays · 2:00 · Dec 10, 2025
About
वरदान माँगूँगा नहीं। शिवमंगल सिंह ‘सुमन’यह हार एक विराम हैजीवन महासंग्राम हैतिल-तिल मिटूँगा पर दया की भीख मैं लूँगा नहीं ।वरदान माँगूँगा नहीं ।।स्मृति सुखद प्रहरों के लिएअपने खण्डहरों के लिएयह जान लो मैं विश्व की सम्पत्ति चाहूँगा नहीं ।वरदान माँगूँगा नहीं ।।क्या हार में क्या जीत मेंकिंचित नहीं भयभीत मैंसंघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही ।वरदान माँगूँगा नहीं ।।लघुता न अब मेरी छुओतुम हो महान बने रहोअपने हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूँगा नहीं ।वरदान माँगूँगा नहीं ।।चाहे हृदय को ताप दोचाहे मुझे अभिशाप दोकुछ भी करो कर्त्तव्य पथ से किन्तु भागूँगा नहीं ।वरदान माँगूँगा नहीं ।।
2m · Dec 10, 2025
© 2025 Podcaster