
Geeta Darshan Vol-9 # Ep.106
Episode · 0 Play
Episode · 1:14:46 · Sep 7, 2023
About
DATES AND PLACES : MAR 03-15 1972. BOMBAY Ninth Chapter from the series of 18 Chapters - Geeta Darshan Vol-9 by Osho. These discourses were given in BOMBAY during MAR 03-15 1972. --------------------------------------- पिताहमस्य जगतो माता धाता पितामहः।वेद्यं पवित्रमोंकार ऋक्साम यजुरेव च।। 17।।गतिर्भर्ता प्रभुः साक्षी निवासः शरणं सुहृत्।प्रभवः प्रलयः स्थानं निधानं बीजमव्ययम्।। 18।।और हे अर्जुन! मैं ही इस संपूर्ण जगत का धाता अर्थात धारण करने वाला, पिता, माता और पितामह हूं, और जानने योग्य पवित्र ओंकार तथा ऋग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद भी मैं ही हूं।और हे अर्जुन, प्राप्त होने योग्य गंतव्य तथा भरण-पोषण करने वाला, सबका स्वामी, सबका साक्षी, सबका वास स्थान और शरण लेने योग्य तथा हित करने वाला, और उत्पत्ति और प्रलयरूप तथा सबका आधार, निधान अर्थात प्रलयकाल में सबका जिसमें लय होता है, और अविनाशी, बीज कारण भी मैं ही हूं।
1h 14m 46s · Sep 7, 2023
© 2023 Podcaster