
Geeta Darshan Vol-8 # Ep.91
Episode · 4 Plays
Episode · 4 Plays · 1:24:14 · Aug 30, 2023
About
DATES AND PLACES : NOV 25 - DEC 01. PUNE Eighth Chapter from the series of 18 Chapters - Geeta Darshan Vol-8 by Osho. These discourses were given during NOV 25 - DEC 01. --------------------------------------- तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च।मय्यर्पित मनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयम्।। 7।।अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिना।परमं पुरुषं दिव्यं याति पार्थानुचिन्तयन्।। 8।।कविं पुराणमनुशासितारम्अणोरणीयां समनुस्मरेद्यः।सर्वस्य धातारमचिन्त्यरूपम्आदित्यवर्णं तमसः परस्तात्।। 9।।इसलिए हे अर्जुन, तू सब समय में निरंतर मेरा स्मरण कर और युद्ध भी कर। इस प्रकार मेरे में अर्पण किए हुए मन-बुद्धि से युक्त हुआ निःसंदेह मेरे को ही प्राप्त होगा।और हे पार्थ, परमेश्वर के ध्यान के अभ्यास रूप योग से युक्त अन्य तरफ न जाने वाले चित्त से निरंतर चिंतन करता हुआ पुरुष परम दिव्य पुरुष को अर्थात परमेश्वर को ही प्राप्त होता है।इससे जो पुरुष सर्वज्ञ, अनादि, सबके नियंता, सूक्ष्म से भी अति सूक्ष्म, सबके धारण-पोषण करने वाले, अचिंत्यस्वरूप, सूर्य के सदृश प्रकाशरूप, अविद्या से अति परे, शुद्ध सच्चिदानंदघन परमात्मा को स्मरण करता है.।
1h 24m 14s · Aug 30, 2023
© 2023 Podcaster