Episode image

Geeta Darshan Vol-15 # Ep.173

BHAGVAD GITA

Episode   ·  0 Play

Episode  ·  1:24:21  ·  Oct 11, 2023

About

DATES AND PLACES : MAY 05-11 1974. BOMBAY Fifteenth Chapter from the series of 18 Chapters - Geeta Darshan Vol-15 by Osho. These discourses were given in BOMBAY during MAY 05-11 1974. --------------------------------------- श्रीमद्भगवद्गीताअथ पञ्चदशोऽध्यायःश्रीभगवानुवाचऊर्ध्वमूलमधःशाखमश्वत्थं प्राहुरव्ययम्‌।छन्दांसि यस्य पर्णानि यस्तं वेद स वेदवित्‌।। 1।।अधश्चोर्ध्वं प्रसृतास्तस्य शाखागुणप्रवृद्धा विषयप्रवालाः।अधश्च मूलान्यनुसंततानिकर्मानुबन्धीनि मनुष्यलोके।। 2।।गुणत्रय-विभाग-योग को समझाने के बाद श्रीकृष्ण भगवान बोले, हे अर्जुन, जिसका मूल ऊपर की ओर तथा शाखाएं नीचे की ओर हैं, ऐसे संसाररूप पीपल के वृक्ष को अविनाशी कहते हैं तथा जिसके वेद पत्ते कहे गए हैं, उस संसाररूप वृक्ष को जो पुरुष मूल सहित तत्व से जानता है, वह वेद के तात्पर्य को जानने वाला है।उस संसार-वृक्ष की तीनों गुणरूप जल के द्वारा बढ़ी हुई एवं विषय-भोगरूप कोंपलों वाली देव, मनुष्य और तिर्यक आदि योगरूप शाखाएं नीचे और ऊपर सर्वत्र फैली हुई हैं तथा मनुष्य-योनि में कर्मों के अनुसार बांधने वाली अहंता, ममता और वासनारूप जड़ें भी नीचे और ऊपर सभी लोकों में व्याप्त हो रही हैं।

1h 24m 21s  ·  Oct 11, 2023

© 2023 Podcaster