Episode image

Ep12: कीमती मोहब्बत-दिखावटी प्यार.

Sirf-Ishq - An old school love stories audio show.

Episode   ·  1,375 Plays

Episode  ·  1,375 Plays  ·  6:36  ·  Feb 13, 2022

About

इश्क़ का दरिया पार करके इश्क़ ऐ मुरीद आते है हम तो बा - दस्तूर तेरे है रोज़ नया दरिया पिरोते है बेपनाह उसमे डूबते है और रोज़ तेरे करीब आते है  Glimpses of the story आज के episode दिखावटी प्यार पर जहा राकेश अपनी बीवी को खुले आम सड़क पर hug करने जा रहा था की हवलदार ने उसको पकड़ लिया और जेल ले जाने लगा इस हाथापाई में हवलदार ने लता को भी धक्का मार दिया और राकेश बिचारा अपनी हालत पर वही बैठा बैठा रोने लगा l हवलदार ने देखा की उसके हाथो एक औरत को धक्का लग गया है तो वो भी सेहम गया और फिर तुरंत राकेश के दोस्त ने बात रफा दफा करने की बात कही और हवलदार भी मान गया हवलदार ने एक वार्निंग दी  कुछ पैसे लिए और वहा से चला गया l सब  राकेश और लता को लेकर घर आ गए राकेश के जीवन में ये एक काली रात थी उसके साथ जो हुआ पहले तो उसके गले से वही नहीं उत्तर रहा था मगर फिर उसकी वजह से आज लता को भी बेइज्जत होना पड़ा वो खुद को कोसने लगा था l मगर लता सब भूलने के लिए राकेश से बात करना चाहती थी उससे कुछ कहना चाहती थी वो कुछ कहती उससे पहले ही वो  सो गया l रात भर राकेश उस police वाले का हाथ लता के ऊपर देख कर खुद को कोस रहा था और बस कैसे भी वापस उस वक़्त में जाना चाहता था और सब कुछ ठीक करना चाहता था .See omnystudio.com/listener for privacy information.

6m 36s  ·  Feb 13, 2022

© 2022 Podcaster