
EP-02 Bargari Sacrilege Case
Episode · 0 Play
Episode · 4:10 · Dec 19, 2021
About
सिख समाज की भावनाओं की तार तार करने वाले बरगाड़ी बेअदबी कांड को आज पूरे चार साल बीत चुके है, लेकिन इंसाफ सिर्फ जांच में ही उलझ कर रह गया। इन चार सालों में से पिछली शिअद भाजपा सरकार के डेढ़ साल और वर्तमान कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पंजाब पुलिस की एसआईटी, सीबीआई, जस्टिस जोरा सिंह आयोग और जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की जांच के बावजूद अभी तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी करने वाले असली दोषियों की ही पहचान नहीं हो पाई है।
4m 10s · Dec 19, 2021
© 2021 Podcaster