
April Fool Specials : The Sheikh Chilli Series |शेख चिल्ली चले चोरों के संग “चोरी करने” | Ajay Tambe
Episode · 0 Play
Episode · 6:05 · Apr 1, 2022
About
In the Sheikh Chilli Series #4 मियां शेख चिल्ली चले चोरों के संग “चोरी करने” एक बार अंधेरी रात में मियां शेख चिल्ली अपने घर की ओर चले जा रहे थे। तभी अचानक उनके पास से चार चोर गुज़रे। चुप-चाप दबे पाँव आगे बढ़ रहे चोरों के पास जा कर मियां शेख चिल्ली नें उनसे पूछा कि आप सब इस वक्त कहाँ जा रहे हैं। चोरों नें सोचा कि मियां शेख चिल्ली भी उन्ही की तरह कोई चोर है और साफ-साफ बता दिया कि हम चोर हैं और चोरी करनें जा रहे हैं। मियां शेख चिल्ली को खयाल आया कि इन लोगों के साथ चला जाता हूँ… कुछ नया सीखने को मिलेगा। यही सोच कर उन्होने चोरों को कहा कि मुझे भी अपने साथ ले चलो । Fun Stories of Sheikh Chilli. Know More About Sheikh Chilli : शेख चिल्ली को अक्सर एक बेवकूफ और ऐसे सरल इंसान जेंसे दर्शाया जाता है जो किसी भी काम को ठीक नहीं कर पाता है! वो दिन में सपने देखता है और हवाई महल बुनता है। उसकी पैदाइश एक शेख परिवार में हुई। शेख - मुसलमानों की चार मुख्य उपजातियों में से एक हैं। शेख चिलल्ली की मां एक गरीब विधवा थी। शेख चिल्लौ के बारे में बहुत कम जानकारी हैं। इसलिए उसके बारे में लिखी कहानियों में सच्चाई और झूठ को अलग-अलग करना बहुत कठिन हो जाता हैं। एक मत्त को अनुसार शेख चिल्ली का जन्म पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ, फिर वो हरियाणा में आ गया जहां उसने कई वर्ष झज्जर के नवाब के लिए काम किया। उसकी मृत्यु कृसक्षेत्र में हुई जहां आज भी शेख चिल्ली/ के मकबरें को देखा जा सकता है। सच बात तो यह है कि हम सभी में शेख चिल्ली का कछ-न-कछ अंश हैं। इतने बरसों से शेख चिल्ली की लोकप्रियता का शायद यही सच्चा कारण हैं। : https://creativeaudios.in | | : @podcastaudios - https://instagram.com/podcastaudios?utm_medium=copy_link .
6m 5s · Apr 1, 2022
© 2022 Podcaster