Episode image

समुद्र मंथन के लिए देवों ने दानवों को कैसे मनाया?: Dev Danav Tales, Ep 01

Dev Danav Tales

Episode   ·  237 Plays

Episode  ·  237 Plays  ·  14:31  ·  Jan 15, 2025

About

समुद्र मंथन पुराणों में दर्ज एक प्रसिद्ध पौराणिक घटना है. कथा के मुताबिक देवों और दानवों ने मिलकर समुद्र का मंथन किया था. इस मंथन में कई असाधारण चीज़ों के अलावा अमृत भी उत्पन्न हुआ था जिसे लेकर देवों और दानवों में महा-संग्राम छिड़ गया. समुद्र मंथन किस पर्वत को मथनी बनाकर किया गया था? देवताओं ने कैसे शुक्राचार्य को विश्वास दिलाया कि 'संजीवनी मंत्र' बस क्षणिक उपचार है, किंतु अमृत शाश्वत! विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर कैसे दानवों को मूर्ख बनाया? सुनिए 'देव दानव' के पहले एपिसोड 'समुद्र मंथन' में. Disclaimer: आप सुन रहे थे देव दानव टेल्स. आजतक रेडियो के लिए इन कहानियों को लिखा और आवाज़ दी है सूरज कुमार ने. ये कहानियां कई स्रोतों के आधार पर लिखी गई हैं जिनमें विभिन्न पुराण, लोक कथाएं और देश के अलग अलग हिस्सों में प्रचलित दंतकथाएं शामिल हैं. इन कथाओं को आप तक पहुंचाने के दौरान कई स्थानों पर हमने सृजनात्मक स्वतंत्रता ली है, इसलिए हम ऐसा कोई दावा नहीं करते कि देव दानव टेल्स महान हिंदू पुराणों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

14m 31s  ·  Jan 15, 2025

© 2025 Spreaker (OG)