Episode image

बेथलेहेम कि ओर यात्रा (आगमन काल विशेष) - 26 वां दिन - बेथलेहेम

Greater Glory of God

Episode   ·  0 Play

Episode  ·  14:55  ·  Dec 24, 2020

About

Click to watch the Video  https://youtu.be/RmUbbjYpMEY Greater Glory of God प्रस्तुत करता है आगमन काल विशेष बेथलेहेम कि ओर यात्रा आगमन काल में 26 व्यक्तियों के साथ बेथलेहेम कि ओर यात्रा 26 वां दिन - बेथलेहेम लूकस 2:15-16 15) जब स्वर्गदूत उन से विदा हो कर स्वर्ग चले गये, तो चरवाहों ने एक दूसरे से यह कहा, "चलो, हम बेथलेहेम जा कर वह घटना देखें, जिसे प्रभु ने हम पर प्रकट किया है"। 16) वे शीघ्र ही चल पड़े और उन्होंने मरियम, यूसुफ़़, तथा चरनी में लेटे हुए बालक को पाया। मीकाह का ग्रन्थ 5:1 1) बेथलेहेम एफ्राता! तू यूदा के वंशों में छोटा है। जो इस्राएल का शासन करेगा, वह मेरे लिए तुझ में उत्पन्न होग। उसकी उत्पत्ति सुदूर अतीत में, अत्यन्त प्राचीन काल में हुई है। इब्रानियों के नाम पत्र9:3-4 3) दूसरे परदे के पीछे का कक्ष परमपावन मन्दिर-गर्भ कहलाता था। 4) वहाँ धूपदान की स्वर्ण से मढ़ी हुई मंजूषा थी। मंजूषा में मन्ना से भरा हुआ स्वर्णमय पात्र था, हारून की छड़ी थी, जो पल्लवित हो उठी थी और विधान की पाटियाँ थी योहन 6:48-51 48) जीवन की रोटी मैं हूँ। 49) तुम्हारे पूर्वजों ने मरुभूमि में मन्ना खाया, फिर भी वे मर गये। 50) मैं जिस रोटी के विषय में कहता हूँ, वह स्वर्ग से उतरती है और जो उसे खाता है, वह नहीं मरता। 51) स्वर्ग से उतरी हुई वह जीवन्त रोटी मैं हूँ। यदि कोई वह रोटी खायेगा, तो वह सदा जीवित रहेगा। जो रोटी में दूँगा, वह संसार के लिए अर्पित मेरा मांस है।"

14m 55s  ·  Dec 24, 2020

© 2020 Podcaster