Episode image

बेथलेहेम कि ओर यात्रा (आगमन काल विशेष) - 23 वां दिन - संत योहन बपतिस्ता

Greater Glory of God

Episode   ·  2 Plays

Episode  ·  2 Plays  ·  15:18  ·  Dec 21, 2020

About

Click to watch the video https://youtu.be/dQlQ2O0MrKU Greater Glory of God प्रस्तुत करता है आगमन काल विशेष बेथलेहेम कि ओर यात्रा आगमन काल में 26 व्यक्तियों के साथ बेथलेहेम कि ओर यात्रा 23 वां दिन - संत योहन बपतिस्ता लूकस 1:80 बालक बढ़ता गया और उसकी आत्मिक शक्ति विकसित होती गयी। वह इस्राएल के सामने प्रकट होने के दिन तक निर्जन प्रदेश में रहा। योहन 3:27-30 27) योहन ने उत्तर दिया, "मनुष्य को वही प्राप्त हो सकता हे, जो उसे स्वर्ग की ओर से दिया जाये। 28) तुम लोग स्वयं साक्षी हो कि मैंने यह कहा, ‘मैं मसीह नहीं हूँ’। मैं तो उनका अग्रदूत हूँ। 29) वधू वर की ही होती है; परन्तु वर का मित्र, जो साथ रह कर वर को सुनता है, उसकी वाणी पर आनन्दित हो उठता है। मेरा आनन्द ऐसा ही है और अब वह परिपूर्ण है। 30) यह उचित है कि वे बढ़ते जायें और मैं घटता जाऊँ।" योहन 1:26-27 योहन ने उन्हें उत्तर दिया, "मैं तो जल में बपतिस्मा देता हूँ। तुम्हारे बीच एक हैं, जिन्हें तुम नहीं पहचानते। वह मेरे बाद आने वाले हैं। मैं उनके जूते का फीता खोलने योग्य भी नहीं हूँ।"

15m 18s  ·  Dec 21, 2020

© 2020 Podcaster