Episode image

बिहार में जातियों का झगड़ा कैसे खूनी खेल में बदल गया?: Crime Branch

Crime Branch

Episode   ·  2 Plays

Episode  ·  2 Plays  ·  18:38  ·  Oct 14, 2025

About

बिहार के कई जगहों पर दो दशक तक नरसंहार हुआ. वो जगहें थीं. जहानाबाद जिले का लक्ष्मणपुर बाथे और शंकर बिगहा, पटना जिले का बेलछी, गया जिले के बघौरा और बारा गांव, भोजपुर जिले का बथानी टोला, अरवल जिले का सेनारी, और औरंगाबाद जिले का मियांपुर गांव. जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली खून की नदियां बहीं और इंसान की चीखें सत्ता की दीवारों से टकराकर लौट आईं. हर गांव में एक किस्सा था, हर रात में एक डर,और हर सुबह किसी मां की चीत्कार गूंजती थी. इस लड़ाई में कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई, कितने परिवार उजड़ गए और आखिर इसका अंत कैसे हुआ? ‘क्राइम ब्रांच’ में सुनिए अरविंद ओझा से. प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी साउंड मिक्सिंग : रोहन भारती

18m 38s  ·  Oct 14, 2025

© 2025 Spreaker (OG)