
प्रकाश सिंह बादल जिन्हें PM मोदी ने भारत का नेल्सन मंडेला कहा था :नामी गिरामी, Ep 198
Episode · 7 Plays
Episode · 7 Plays · 19:26 · May 1, 2023
About
1975 में भारत को पहली बार इमरजेंसी का मुंह देखना पड़ा. पड़ोसी पाकिस्तान से सटे पंजाब में इसे लेकर आक्रोश था. सूबे के सबसे बड़े नेता का साथ दिल्ली को मिल जाता तो माहौल बदल भी सकता था. लेकिन नेता का नाम बादल था. प्रकाश सिंह बादल, जो गरजते और बरसते दोनों थे. चार साल पहले पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बादल फिलहाल विपक्ष में थे. उनके साथ वही हुआ जो इंदिरा की लाइन पर ना चलने वाले बाकी विपक्षियों के साथ हुआ. तिहाड़ की एक काल कोठरी उन्नीस महीनों तक उनका ठिकाना बन गई. इस बीच ना वो डिगे ना बदले. उल्टा पंजाब में प्रतिरोध का सबसे बड़ा चेहरा बन गए. इमरजेंसी हटने के बाद पूरे देश में चुनाव की घोषणा हुई. अकाली दल जोर शोर से कांग्रेस के खिलाफ कैम्पेनिंग कर रहा था. संजय गांधी का एजेंडा पंजाब में लागू करने के चलते कांग्रेसी CM ज्ञानी जैल सिंह के खिलाफ बहुत असंतोष था. जत्थे के जत्थे सड़कों पर उतर् आए थे. नतीजा ये हुआ कि बादल ने कांग्रेस को पंजाब से उखाड़ फेंका. लेकिन ये कहानी इमरजेंसी से और पहले की है.सुनिए नामी गिरामी के इस एपिसोड में प्रकाश सिंह बादल की पूरी कहानी. प्रोड्यूसर - रोहित अनिल त्रिपाठी साउंड मिक्स - नितिन रावत नोट - पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट्स के निजी हैं.
19m 26s · May 1, 2023
© 2023 Podcaster