
दिवाली पर माँ लक्ष्मी की ही पूजा क्यों होती है | लक्ष्मी माँ का जन्म कैसे हुआ |
Bharat Maha Gatha | Kanwar Gautam
Episode · 0 Play
Episode · 4:52 · Oct 29, 2022
About
हमारे आज की Podcast में आप ये जानेगे की दिवाली पर माता लक्ष्मी की ही पूजा क्यों होती है। हमारे सनातन साहित्या में इस के पीछे की कथा क्या है । हो सकता है यह कथा सुन कर एक पल के लिए आप को लगे, यह सब हम को कैसे नहीं पता। परन्तु दोस्तों , इसमें आप का और मेरा कौई दोष नहीं ! क्योकि ये कहानी सार्वजनिक नहीं है, यह कथा सनातन के गहन अध्ययन करने वालें साधुओं को ही पता होगी I मेरी सनातन को और अधिक जानने की रूचि के कारण , मुझे भी हाल ही में इस रोचक कथा के बारे में पता लगा, तो मैंने तुरंत फैसला क्या कि इसको आप लोगो से शेयर करू । आप भी इस Podcast को अधिक से अधिक से अधिक शेयर करे ताकि सनातन के यह लुप्त हो रही कहानिया जन जन तक पहुंचे।
4m 52s · Oct 29, 2022
© 2022 Podcaster