
जेंडर: रंगों से भरी दुनिया | LQTBQ Community ( Part- 1)
Episode · 0 Play
Episode · 5:21 · Sep 6, 2020
About
क्या होती है LGBTQ Community? चलिए आज शुरूआत एक सवाल से करते हैं। अगर मैं पूछूं कि जेंडर कितने होते हैं, तो आपका जवाब क्या होगा? नॉर्मली मेल और फीमेल। लेकिन असल में यह जेंडर का बहुत सीमित दायरा है। अब मैं आपसे कहूं कि कोई फॉर्म भरते समय या कहीं अपने बारे में जानकारियों को लिखते समय जेंडर वाले खाने में आपको कितने ऑप्शन दिए जाते हैं। अब आपका जवाब होगा मेल, फीमेल और अदर्स। आप सुन रहे हैं Unbound Script और आज हम इसी अदर्स में डाल दिए जाने वाले जेंडर्स पर चर्चा करेंगे। जो असल में सिर्फ अदर्स नहीं हैं, बल्कि हमारे और आपकी ही तरह उनकी भी एक पहचान है।
5m 21s · Sep 6, 2020
© 2020 Podcaster