
गले तक पानी में डूबे युवाओं के वायरल वीडियो का सच: फैक्ट चेक
Episode · 34 Plays
Episode · 34 Plays · 4:18 · Jul 19, 2023
About
दिल्ली में यमुना का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन यहां की कई सड़कें अभी भी जलमग्न हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तीन युवक एक कमरे में भरे पानी में फंसे दिख रहे हैं. पानी की गहराई इतनी ज्यादा है कि वो गले तक डूबे हुए हैं. वीडियो में तीनों युवक बाढ़ की स्थिति पर जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए कहते हैं, "हे प्रभु, हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद, ये क्या हुआ! गले तक पानी आ गया. गमछा भी खुल गया मेरा." क्या है इस वीडियो का सच सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.
4m 18s · Jul 19, 2023
© 2023 Podcaster