
किचन में महिला को बेरहमी से पीट रहे आदमी के वायरल वीडियो की पड़ताल: फैक्ट चेक
Episode · 0 Play
Episode · 2:57 · Mar 28, 2025
About
एक महिला के साथ मारपीट कर रहे आदमी का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कुछ लोगों का कहना है कि ये घटना भारत में हुई है. इसमें एक व्यक्ति, महिला के बाल पकड़कर उसे खींचता हुआ दिखता है. इस दौरान एक छोटी बच्ची भी नजर आती है. वो रोते हुए हाथ जोड़ती है, लेकिन आदमी, महिला को घसीटकर किचन में ले जाता है और वहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है- अब तो ऐसा लगता है भारत में ये मारने मराने का ट्रैंड चल रहा है. क्या है इसकी हक़ीक़त, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
2m 57s · Mar 28, 2025
© 2025 Podcaster