
Kabhi Jo Badal Barse (Unplugged) Lyrics
Kabhi Jo Badal Barse (Unplugged) by Arijit Singh, Samira Koppikar
Song · 8,691,317 Plays · 3:15 · Hindi
Kabhi Jo Badal Barse (Unplugged) Lyrics
कभी जो बादल बरसे, मैं देखूँ तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ
तेरे पहलू में रह लूँ, मैं ख़ुद को "पागल" कह लूँ
तू ग़म दे या ख़ुशियाँ, सह लूँ, साथिया
कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ
मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ
मिटा दे सभी आजा फ़ासले
मैं चाहूँ मुझे मुझसे बाँट ले
ज़रा सा मुझमें तू झाँक ले, मैं हूँ क्या
पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया (ग़म दिया)
फिर मुझे क्यूँ तन्हा कर दिया?
गुज़ारे थे जो लम्हे प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के
तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा? ये क्यूँ किया?
Writer(s): Azeem Shirazi, Turaz, Sharib Sabri, Toshi Sabri<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Kabhi Jo Badal Barse (Unplugged)
Loading
You Might Like
Loading
3m 15s · Hindi