Episode image

BJP का झंडा उठाकर मुसलमानों ने नहीं लगाए नारे, सुनिए पूरा सच: फैक्ट चेक

Fact Check

Episode   ·  0 Play

Episode  ·  5:46  ·  Mar 19, 2024

About

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मुस्लिम टोपी लगाए, बीजेपी का झंडा लिए चल रहे हैं. साथ ही, मुस्लिम विरोधी नारेबाजी सुनाई दे रही है. ये वीडियो इंस्टाग्राम फेसबुक और एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसे शेयर करने वालों का दावा है कि रैली में शामिल ये लोग मुस्लिम हैं, जो मुस्लिम विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "बोलो... और कितने अच्छे दिन चाहिये?" वायरल वीडियो पर “जय श्री राम” लिखा है और भगवान राम की तस्वीर भी लगी है. सच जानने के लिए सुनिए आजतक रेडियो का "फैक्ट चेक" पॉडकास्ट.

5m 46s  ·  Mar 19, 2024

© 2024 Podcaster