
शाम 4 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट
Episode · 237 Plays
Episode · 237 Plays · 5:16 · Dec 5, 2025
About
राषट्रपति पुतिन को आज राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, हैदराबाद हाउस में PM मोदी और पुतिन 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. दोनों नेताओ के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, मोदी और पुतिन ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापार पर कई समझौते किए, संसद में इंडिगो संकट को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया, जबकि देशभर में 400 से ज्यादा फ्लाइटें रद्द होने से यात्री परेशान, सरकार और DGCA ने एयरलाइन को फटकार लगाई, वीकली रेस्ट से संबंधित अपने नियम वापस लिए. दिल्ली में DDA के 34 हजार फ्लैट बिना खरीदार पड़े हैं. यूपी में अब्दुल्ला आजम को 7 साल की सजा और पाकिस्तान में इमरान खान से मुलाकात करने पर नया प्रतिबंध लगा. सिर्फ 5 मिनट में सुनिए शाम 4 बजे तक की बड़ी ख़बरें.
5m 16s · Dec 5, 2025
© 2025 Podcaster