
लालच, मोह और आसक्तियाँ - सुग्रीव का व्यक्तित्व
Episode · 0 Play
Episode · 15:31 · Jun 11, 2023
About
सुग्रीव का व्यक्तित्व मोह और आसक्तियों को दर्शाता है। प्रभु का मित्र होने के बाद भी मोह, लालच और आसक्तियों को त्यागने में सुग्रीव को कठनाइयाँ हुई। ऐसा ही हमारा जीवन भी है। हम सोचते हैं कि हम मंदिर जा कर, आरती कर के, अगरबत्ती दिखा के प्रभु के भक्त बन सकते हैं। परंतु ऐसा है नहीं।
15m 31s · Jun 11, 2023
© 2023 Podcaster