
बजरंग दल पर मस्जिद में आग लगाने के आरोप, जानिए वायरल वीडियो का सच: फैक्ट चेक
Episode · 2 Plays
Episode · 2 Plays · 3:01 · May 2, 2025
About
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें किसी इमारत को धू-धूकर जलते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि यह एक मस्जिद थी जिसमें बजरंग दल के लोगों ने आग लगा दी. इस सांप्रदायिक दावे के साथ यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं. कई लोग इसे सच मान कर कमेंट में 'अल्लाह हू अकबर' लिख रहे हैं. साथ में कई लोग सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं. क्या है इस वीडियो की असलियत, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
3m 1s · May 2, 2025
© 2025 Podcaster