
पहलगाम आतंकी हमले में संदीप शर्मा नामक शख़्स की हुई गिरफ़्तारी?: फैक्ट चेक
Episode · 2 Plays
Episode · 2 Plays · 4:51 · Apr 29, 2025
About
सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि पहलगाम मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए शख़्स का नाम संदीप शर्मा है और वो ब्राह्मण है. वीडियो में बताया जा रहा है कि संदीप नाम का ये गैर कश्मीरी हिंदू आतंकवादी, आतंकी संगठन लश्कर के लिए काम करता था. खबर के मुताबिक, पुलिस ने संदीप को अनंतनाग से अरेस्ट किया है. क्या है इसकी सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में
4m 51s · Apr 29, 2025
© 2025 Podcaster