
डेडबॉडी के ऊपर बैठे बच्चे का वायरल वीडियो पहलगाम अटैक से जुड़ा है?: फैक्ट चेक
Episode · 1 Play
Episode · 1 Play · 3:51 · Apr 23, 2025
About
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 28 लोगों की जान चली गई है. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हैं. इनमें से एक वीडियो धड़ल्ले से शेयर हो रहा है जिसमें किसी बच्चे को एक शव के ऊपर बैठे हुए देखा जा सकता है. वीडियो के दूसरे हिस्से में वही बच्चा खून से लिपटी कमीज पहने हुए किसी कार के अंदर नजर आता है. साथ ही, किसी महिला की आवाज सुनाई देती है जो उस बच्चे को बिस्किट और चॉकलेट देकर बहलाने की कोशिश कर रही है. लेकिन वो बच्चा बस रोए जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे है कि ये घटना 22 अप्रैल की है, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इस बच्चे के दादा की हत्या कर दी गई. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.
3m 51s · Apr 23, 2025
© 2025 Podcaster