Episode image

एनएल चर्चा 314: चुनावी माहौल के बीच जनता की खामोशी और सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियां

NL Charcha

Episode   ·  20 Plays

Episode  ·  20 Plays  ·  1:44:14  ·  Apr 13, 2024

About

इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (सोन चिड़िया) से जुड़े एक मामले में टिप्पणी करते हुए कहना कि साफ और स्वच्छ पर्यावरण जीने के मूल अधिकार के बराबर ही है. इसके अलावा लोकसभा चुनावों के बीच विपक्षी दलों पर कार्रवाई और जनता के मूड पर विस्तार से चर्चा हुई. इस हफ्ते चर्चा में अशोका यूनिवर्सिटी में मीडिया विभाग की प्रोफेसर माया मीरचंदानी शामिल हुईं. इसके अलावा न्यूज़लॉन्ड्री टीम से हृदयेश जोशी, स्तंभकार आनंद वर्धन और विकास जांगड़ा ने हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन पॉडकास्ट हैड शार्दूल कात्यायन ने किया.चर्चा की शुरुआत में शार्दूल सवाल करते हैं, “क्या सुप्रीम कोर्ट के ऐसा कहने के बाद लोगों के परिदृश्य में थोड़ा परिवर्तन आएगा?”इसके जवाब में हृदयेश जोशी कहते हैं, “जब हम पर्यावरण की बात करते हैं और जब हम जलवायु परिवर्तन की बात करते हैं. दोनों बातें एक साथ होते हुए भी थोड़ी अलग हैं क्योंकि जलवायु परिवर्तन एक लंबे समय तक के परिवर्तन होते हैं. पर्यावरण एक बहुत बड़ी संपत्ति है. कई बार हमें लगता है कि हमारी जीडीपी तो जोर-शोर से आगे बढ़ रही है लेकिन अगर हम पर्यावरण को खत्म कर देंगे तो जीडीपी ताश पत्तों की तरह गिर जाएगी.” सुनिए पूरी चर्चा-टाइम कोड्स00 - 02:25 - इंट्रो02:26 - 08:25 - सुर्खियां08:26 - 10:05 - जरूरी सूचना10:06 - 51:46 - सोन चिड़िया के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला  51:47 - 53:26 - सब्सक्राइबर्स के मेल53: 27 - 1:37:55 - विपक्षी दलों एवं नेताओं पर कार्रवाई के बीच लोकसभा चुनाव में जनता का मिज़ाज 1:37:56 - 1:44:14 - सलाह और सुझावपत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाएमाया मीरचंदानीव्हिटनी फिलिप्स का लेखजान वर्नर मुलर की किताब- व्हाट इज पॉपुलिज़्मकुनाल पुरोहित की किताब- एच-पॉप: द सीक्रेटिव वर्ल्ड ऑफ हिंदुत्व पॉप स्टार्सन्यूज़लॉन्ड्री परटीवी न्यूसेंस  आनंद वर्धनसूर्यकांत त्रिपाठी निराला की कविता विकास जांगड़ान्यूज़लॉन्ड्री पर आया राम गया राम रिपोर्ट्स की सीरीज- हिंद और अंग्रेजीचुनाव आयुक्त अशोक लवासा का इंटरव्यूशार्दूल कात्यायनन्यूज़लॉन्ड्री पर एक और चुनावी शो-हिंदी और अंग्रेजीशिवनारायण राजपुरोहित की रिपोर्टगेम- ब्लड एंड बोन ट्रांसक्रिप्शन: सत्येंद्र कुमार चौधरी प्रोड्यूसर: आशीष आनंद एडिटिंग: उमराव सिंह Hosted on Acast. See acast.com/privacy for more information.

1h 44m 14s  ·  Apr 13, 2024

© 2024 Newslaundry