
Yeh Dil Merra Maane Kahaan Lyrics
Yeh Dil Merra Maane Kahaan by Palak Muchhal, Sawai Bhatt, Himesh Reshammiya
Song · 3,454,520 Plays · 4:57 · Hindi
© 2021 Himesh Reshammiya Melodies
Yeh Dil Merra Maane Kahaan Lyrics
तुम्हारी याद में आँसू बहाना दिल की दीवानगी है
तुम्हारे दूर जाने के फ़ैसले के वजह से
ज़िंदगी अब ज़िंदगी नहीं, सिर्फ़ आवारगी है
लाज़मी था तुमसे दूर जाना
मगर, ऐ जान-ए-जाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
जब चाँद फ़लक पर चुपके से आए
मुझ को, क़सम से, तेरी याद सताए
मेरा भी वही हाल है
जो तेरा हाल है, जानाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
रस्म-ए-मोहब्बत ना समझे, दिल मेरा ये बाग़ी है
जाने क्यूँ कितनी उम्मीदें तुमसे इसको बाक़ी हैं
कोई रात कली जब ख़ुशबू महकाए
मुझ को, क़सम से, तेरी याद सताए
मेरा भी वही हाल है
जो तेरा हाल है, जानाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
लाज़मी था तुमसे दूर जाना
मगर, ऐ जान-ए-जाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
क्यूँ इतनी बेताबी है? कौन सा एहसास है?
कौन सा है वो जादू जो तेरे आस-पास है?
जब शाम का बादल सावन बरसाए
मुझ को, क़सम से, तेरी याद सताए
मेरा भी वही हाल है
जो तेरा हाल है, जानाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
लाज़मी था तुमसे दूर जाना
मगर, ऐ जान-ए-जाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
ये दिल मेरा माने कहाँ
Writer(s): Himesh Reshammiya<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Yeh Dil Merra Maane Kahaan
Loading
You Might Like
Loading
4m 57s · Hindi