Tere Hoke Rehengay Lyrics
कल थे मिले
फिर क्यों लगे ऐसे
तुमसे मिले अरसा हुआ जैसे
अब तू बता जो हो पता
तेरे बिना लम्हा लम्हा जियेंगे कैसे
हो वो
तेरी बाहों का घेरा
बड़ा महफूज़ लगे है
बड़ी बेख़ौफ़ जगह है ये ओ
इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे
तेरे होके रहेंगे
दिल ज़िद पे अडा है
तेरे होके रहेंगे
तेरा शौक चढ़ा है
ओ हो
आँखों में सपनो को रख ले मेरे
इन् को ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसा हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौसला
चाहत का तू है सिला
जीते जी न जी सकी
कहीं अब जो तू न मिला
तेरी बाहों का घेरा
बड़ा महफूज़ लगे है
बड़ी बेख़ौफ़ जगह है ये ओ
इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे
तेरे होके रहेंगे
दिल ज़िद पे अडा है
तेरे होके रहेंगे
तेरा शौक चढ़ा है
ओ हो
Writer(s): Irshad Kamil, Yuvan Shankar Raja<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Raja Natwarlal
Loading
You Might Like
Loading
4m 3s · Hindi