
Tauba (feat. Badshah) Lyrics
Tauba (feat. Badshah) by Badshah, Payal Dev
Song · 24,329,007 Plays · 3:19 · Hindi
℗ 2022 Apni Dhun under exclusive license to Warner Music India
Tauba (feat. Badshah) Lyrics
Bad Boy
Payal Dev
Let′s go
तौबा
वे इक look, माही, तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए पारा
होश उड़ जाए सारा
वे इक look, माही, तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए पारा
होश उड़ जाए सारा, हाँ
Feeling समझ ले, दिलदारा
दिल-ए-नादान, हाय तौबा
हुआ नुक़्सान, हाय तौबा
इन आँखों से त ूने देखा
गई मेरी जान, हाय तौबा
तौबा, तौबा-तौबा, तौबा-तौबा
हाय तौबा (तौबा)
ये बातें छोटी-छोटी हैं, इन्हें बड़ी ना बनाओ
लाल रंग वाली आँखों वालों को झंडी हरी ना दिखाओ
शैतान हैं सिरे के हम, हमें परी ना दिखाओ
ये आग ऐसी है, इसे सावन की झड़ी ना दिखाओ
ग़लत हैं सब, पर लगे हैं सही
आँखें बंद कर, डरेगी तो नहीं?
जो भी मैं बोलूँगा, करेगी तू वही
जहाँ तूने छुआ मुझे, वहाँ तू गई
तेरी, मैं तेरी हूँ, तेरी हूँ मैं
तू जान ले, यारा
कि दिल में फूल खिले तेरे नाम के
ये मान ले, यारा
जो चाहती है तू हम से
हम कभी वो कर नहीं सकते
कि जिनमें दिल ही ना हो
वो किसी पे मर नहीं सकते
Feeling समझ ले, दिलदारा
दिल-ए-नादान, हाय तौबा
हुआ नुक़्सान, हाय तौबा
इन आँ खों से तूने देखा
गई मेरी...
दिल-ए-नादान, हाय तौबा
हुआ नुक़्सान, हाय तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गई मेरी जान, हाय तौबा
हाय तौबा, हाय तौबा
हाय तौबा
It's your boy, Badshah
तौबा, तौबा-तौबा, तौबा-तौबा
Ayy, हाय तौबा
गई मेरी जान, हाय तौबा
Writer(s): Payal Dev<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Tauba (feat. Badshah)
Loading
You Might Like
Loading