
Sargoshiyan Lyrics
Sargoshiyan by Ishq Bector, Arun Krishnan, Gowthami
Song · 60,083 Plays · 3:23 · Hindi
Sargoshiyan Lyrics
Whisper your name
Whisper your name
I whisper your name
सुन ले तू दिल की सरगोशियाँ भी
इश्क़ में लाज़मी बदमाशियाँ भी
लफ़्ज़ सहमे-सहमे हैं, बात कैसे कह दूँ?
अनकही जो आँखों में, काश पढ़ ले तू
यूँ तो कह रही ख़ामोशियाँ भी
सुन ले तू दिल की सरगोशियाँ भी
Whisper your name
Oh-oh, ah-ah, oh-yeah
I whisper your name
I whisper your name in the morning
I whisper it, there′s a feel of smile
I whisper your name in the evening
Underneath the moonlit night
ओ, तेरे दिल के ये अफ़साने
सच्चे हैं? झूठे हैं? या बस तसल्ली?
मैं और तुम क्या जाने कैसे
बाँधे हैं ऐसे के पूछो ना ये क़िस्मत को
लफ़्ज़ सहमे-सहमे हैं, बात कैसे कह दूँ?
अनकही जो आँखों मैं काश पढ़ ले तू
जायज़ है सब तेरी मदहोशियाँ भी
सुन ले हाँ दिल की, हो, सरगोशियाँ भी
Whisper your name
(Ah-ah, ah-ah ah)
I whisper your name
(Ah-ah, ah-ah ah)
तुम बिन ये दिन-रात ना गुज़रे
गुज़री जो हम पे तुझ पे ना गुज़रे
दिल में जो उतरे ख़्वाब सुनहरे
उनकी हक़ीक़त तू
मेरे हर लफ़्ज़ में, गीत-ग़ज़ल में
मेरे इस आज में, मेरे इस कल मैं
हर एक पल में, कर्मों के फल में
हर एक इबादत मैं तू
सुन तू दिल की सरगोशियाँ भी
इश्क़ में लाज़मी बदमाशियाँ भी
I whisper your name in the morning (ah-ah, ah-ah)
I whisper it when it's cold (ah-ah)
I whisper your name in the evening (I whisper your name)
Underneath the moonlit night (I whisper your name, ye-ye-yeah)
Writer(s): Chin Injeti, Ishq Bector, Sharad Tripathi<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Sargoshiyan
Loading
You Might Like
Loading
3m 23s · Hindi