
Rang Ishq Ka Lyrics
Song · 304,637 Plays · 3:30 · Hindi
Rang Ishq Ka Lyrics
तेरी-मेरी जो बात, चले जो हम साथ
मीठी सी कोई याद बनी
जागी-जागी सी रात, फीकी सी बरसात
मीठी सी कोई याद बनी
शामें थमीं कभी, चाँद रुका कभी
सपनों की चादरें ओढ़े है आसमाँ
होता जो ना था होने लगा, ये जादू कैसा?
है शायद यही रंग इश्क़ का
जो भी है हुआ होना ही था, ये हम ने माना
है शायद यही रंग इश्क़ का, इश्क़ का
किस्से-कहानियाँ, सिलसिला ये रोज़ का चलता रहा, यूँ ही चलता रहा
हम को है हैरानियाँ कब हुआ? कैसे हुआ? दिल तेरा, ये दिल तेरा
हसरत ये दिल की है कि तुम हो मेरे साथ
हरपल लमहा मेरा गुज़रे तेरे साथ
शामें थमीं रहें, चाँद रुका रहे
सपनों की चादरें ओढ़े है आसमाँ
होता जो ना था होने लगा, ये जादू कैसा?
है शायद यही रंग इश्क़ का
जो भी है हुआ होना ही था, ये हम ने माना
है शायद यही रंग इश्क़ का, इश्क़ का
इश्क़ का, इश्क़ का
इश्क़ का, इश्क़ का
इश्क़ का, इश्क़ का
इश्क़ का, इश्क़ का
Writer(s): Ajay Singha, Pinky Poonawala<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Lafz Unkahe
Loading
You Might Like
Loading
3m 30s · Hindi