
Kal Ki Hi Baat Hai Lyrics
Chhichhore by Pritam, KK
Song · 7,129,317 Plays · 4:00 · Hindi
© 2019 Super Cassettes Industries Private Limited
Kal Ki Hi Baat Hai Lyrics
कल की ही बात है
कल की ही बात है
बाँहों में पहली बार आया था तू
जिन से अनजान था
वो सारे जज़्बात लाया था तू
मुस्कानों में तेरी लिपटी थी सौगातें
होंठों पे खामोशी, आँखों में हज़ार बातें
वीराने में बहार लाया था तू
बाँहों में पहली बार आया था तू
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला
होंगे मेरे अच्छे करम, जिनका सिला यूँ मिला
क़ाबिल तेरे था मैं नहीं, फिर भी मुझे तू मिला
तेरे आगे लगते हैं बेमानी सब नाते
जिस तरह सूरज के एवज़ में तमाम रातें
कहाँ से इतना प्यार लाया था तू?
बाँहों में पहली बार आया था तू
कल की ही बात है
कल की ही बात है
कल की ही बात है
Writer(s): Uzma Aman Khan<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Chhichhore
Loading
You Might Like
Loading