Kab Aaoge

Subscribe to Pro to listen to this track. Go Pro
Know Why?

Kab Aaoge Lyrics

Jab Tum Kaho  by Mohit Chauhan, Anuj Garg

Song  ·  96,851 Plays  ·  3:47  ·  Hindi

© 2016

Kab Aaoge Lyrics

बहारें बीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

Hmm, बहारें बीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?
उम्मीदें रीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

तेरे बिन दिल ये प्यासा है
कब तलक यूँ तरसाओगे?
परिंदे लौटने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

अभी जो तुम चले आते
हवा संदल सी हो जाती
अभी जो तुम चले आते
हवा संदल सी हो जाती

कि दरिया रुख़ बदल लेता
घड़ी मखमल सी हो जाती
मुझे भी चैन मिल जाता
तबियत भी सँभल जाती

नज़ारे डूबने को हैं
बताओ ना कब आओगे?
उम्मीदें रीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

इन आँखों ने तेरी सूरत
कुछ इस तरह सँभाली है
इन आँखों ने तेरी सूरत
कुछ इस तरह सँभाली है

कि इनमें तुम अगर ना हो
तो दर्पण ख़ाली-ख़ाली है
बस तेरे आने भर से मेरी
ये हसरत ही मचल जाती

सभी अब पूछने को हैं
बताओ ना कब आओगे?
उम्मीदें रीतने को हैं
बताओ ना कब आओगे?

Writer(s): Vijay Akela, Anuj Garg<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from Jab Tum Kaho

Loading

You Might Like

Loading


3m 47s  ·  Hindi

© 2016

FAQs for Kab Aaoge