Dekhi Zamane Ki Yaari

Dekhi Zamane Ki Yaari Lyrics

Pyaasa Kaagaz Ke Phool  by S. D. Burman, Mohammed Rafi

Song  ·  272,928 Plays  ·  9:02  ·  Hindi

© 2003 Saregama

Dekhi Zamane Ki Yaari Lyrics

देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी, बिछड़े सभी बारी-बारी
अरे, देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी

क्या लेके मिले अब दुनिया से
आँसू के सिवा कुछ पास नहीं
या फूल ही फूल थे दामन में
या काँटों की भी आस नहीं
मतलब की दुनिया है सारी
बिछड़े सभी, बिछड़े सभी बारी-बारी

अरे, देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी
बिछड़े सभी बारी-बारी

वक़्त है मेहरबाँ, आरज़ू है ज़वाँ
फ़िक्र कल की करे इतनी फुरसत कहाँ

वक़्त है मेहरबा आरज़ू है ज़बा
फ़िक्र कल की करे इतनी फुरसत कहाँ

(दौर ये चलता रहे, रंग उछलता रहे)
(रूप मचलता रहे, जाम बदलता रहे)
(दौर ये चलता रहे, रंग उछलता रहे)
(रूप मचलता रहे, जाम बदलता रहे)

(दौर ये चलता रहे, रंग उछलता रहे)
(रूप मचलता रहे, जाम बदलता रहे)
(दौर ये चलता रहे, रंग उछलता रहे)
(रूप मचलता रहे, जाम बदलता रहे)

रात भर मेहमाँ, हैं बहारें यहाँ
रात ′गर ढल गई फिर ये खुशियाँ कहाँ
रात भर मेहमाँ, हैं बहारें यहाँ
रात 'गर ढल गई फिर ये खुशियाँ कहाँ

पल भर की खुशियाँ हैं सारी
पल भर की खुशियाँ हैं सारी
पल भर की खुशियाँ हैं सारी
बढ़ने लगी, बढ़ने लगी बेक़रारी

अरे, पल भर की खुशियाँ हैं सारी, बढ़ने लगी बेक़रारी
बढ़ने लगी बेक़रारी

उड़ जा, उड़ जा प्यासे भँवरे
रस ना मिलेगा कहारों में
कागज़ के फूल जहाँ खिलते हैं
बैठ ना उन गुलज़ारों में

नादाँ तमन्ना रेती में
उम्मीद की कश्ती खेती है
इक हाथ से देती है दुनिया

सौ हाथों से ले लेती है
ये खेल है कब से जारी
हाए, बिछड़े सभी बिछड़े सभी बारी-बारी

अरे, देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी
क्या लेके मिले अब दुनिया से
आँसू के सिवा कुछ पास नहीं
या फूल ही फूल थे दामन में
या काँटों की भी आस नहीं
मतलब की दुनिया है सारी
बिछड़े सभी, बिछड़े सभी बारी-बारी

अरे, देखी ज़माने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी
बिछड़े सभी बारी-बारी

Writer(s): Kaifi Azmi, Sachin Dev Burman<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from Pyaasa Kaagaz Ke Phool

Loading

You Might Like

Loading


9m 2s  ·  Hindi

© 2003 Saregama

FAQs for Dekhi Zamane Ki Yaari