Bheeg Jaunga

Subscribe to Pro to listen to this track. Go Pro
Know Why?

Bheeg Jaunga Lyrics

Bheeg Jaunga  by Stebin Ben

Song  ·  545,609 Plays  ·  3:41  ·  Hindi

© 2021 Orrange Studioz

Bheeg Jaunga Lyrics

मैं बेसब्री से तेरा इंतज़ार करूँ
और जब तू आए
तो तेरे आने से पहले तेरे आने की ख़बर
या-अल्लाह, बारिश लाए

तू है ज़मीं, मैं आसमाँ
मेरा दिल कहे, तेरे पास जा
तुझे पा लिया या बाक़ी है
मर्ज़ी ख़ुदा की बाक़ी है

इतना ना याद आया करो
मैं सो नहीं पाऊँगा

मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा

जितना समंदर गहरा है
उतनी गहराई प्यार में
जो मुक़म्मल कर दे इश्क़ को
वो ख़ूबी है मेरे यार में

जितना समंदर गहरा है
उतनी गहराई प्यार में
जो मुक़म्मल कर दे इश्क़ को
वो ख़ूबी है मेरे यार में

तुझसे ही तो मेरे रास्ते
जीने-मरने के वास्ते
तू जो ख़फ़ा मुझसे हो भी गया
मैं लड़ने ख़ुदा से आ जाऊँगा

मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा

ऐसा कोई लम्हा नहीं
जिसमें कहीं होता नहीं
मैं आशिक़ों की तरह आजकल
तेरे इश्क़ में सोता नहीं

तू हर जगह, हर बात में
तू दिन में है, तू रात में
तू एक पल भी जुदा मुझसे हो भी गया
मैं पास तेरे आ जाऊँगा

मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा
मैं तेरे इश्क़ की बारिश में भीग जाऊँगा

Writer(s): Avvy Sra, Mukku<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from Bheeg Jaunga

Loading

You Might Like

Loading


3m 41s  ·  Hindi

© 2021 Orrange Studioz

FAQs for Bheeg Jaunga