
Aise Mili Nigahen - Jhankar Beats Lyrics
90s Evergreen Romantic Songs With Jhankar Beats by Alka Yagnik, Kumar Sanu
Song · 2,495,512 Plays · 6:52 · Hindi
Aise Mili Nigahen - Jhankar Beats Lyrics
ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
दिल हो गया है घायल...
दिल हो गया है घायल आँखों की चोट से
ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
दिल हो गया है घायल...
हाँ, हो गया है घायल आँखों की चोट से
नाज़ुक सा इक इशारा क्या कम कर गया
बेजान धडकनों में वो जान भर गया
तुम मानो या ना मानो मुझे ऐतबार है
जिसे चोट हम ने समझा वो ही तो प्यार है
सच है कि ये हमारी नज़रों की भूल है
फिर भी ये चोट दिल को हँसकर क़ुबूल है
सच है कि ये हमारी नज़रों की भूल है
फिर भी ये चोट दिल को हँसकर क़ुबूल है
...हँसकर क़ुबूल है
आओ करेंगे मिलके आँखों का शुक्रिया
एक पल में ही जिन्होंने आशिक़ बना दिया
हाँ, ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
दिल हो गया है घायल आँखों की चोट से
ये हाल-ए-दिल तुम्हें मैं कैसे करूँ बयाँ?
बिलकुल नई है दुनिया, हम आ गए जहाँ
हाँ, इस चोट का हुआ है देखो तो क्या असर
बेताब है तमन्ना, बेचैन है नज़र
ऐ, ज़ख़्म देने वाले दे दो तुम ही दवा
मरहम लगा दो इसपे अब अपने प्यार का
ऐ, ज़ख़्म देने वाले दे दो तुम ही दवा
मरहम लगा दो इसपे अब अपने प्यार का
...अब अपने प्यार का
इतना है खूबसूरत चाहत का ये सितम
देखो यही हुआ है, अब दर्द ये ना हो कम
ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
दिल हो गया है घायल आँखों की चोट से
हाँ, ऐसे मिली निगाहें पर्दे की ओठ से
Writer(s): Anu Malik<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from 90s Evergreen Romantic Songs With Jhankar Beats
Loading
You Might Like
Loading
6m 52s · Hindi