Episode image

कोरोनावायरस अपडेट: Aarogya Setu App Download aur Setup Kaise Karein?

Nitish Verma Talk Show

Episode   ·  30 Plays

Episode  ·  30 Plays  ·  7:09  ·  Apr 4, 2020

About

कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए, भारत सरकार ने एक नया ऐप लॉन्च किया है। इस नए कोरोना ट्रैकिंग ऐप (corona tracking app ) को आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) कहा जाता है, अगर आप  हाल ही में किसी भी कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के साथ संपर्क में आये  हैं, तो वे उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देते हैं। ऐप को केंद्र सरकार और NIC eGov Mobile Apps द्वारा विकसित किया गया है, जो भारत में अधिकांश सरकारी ऐप को डेवेलोप करती  है। ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है और संबंधित ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। मैं आपसे भी आग्रह करूँगा की आप भी Aarogya Setu App Download करें. और दूसरों को भी करवाएं. खासकर ऐसे लोग जो बाज़ार में जरुरी सामन जैसे फल सब्जी दूध अनाज लेने के लिए जाते उनको ये एप्प जरुर इंस्टाल करवाएं. मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को अपने परिवार, दोस्त  के शेयर करेंगे जिससे उनको भी ये जरुरी जानकरी मिल सके. पोस्ट लिंक : https://www.technicalmitra.com/aarogya-setu-app-download/ वीडियो लिंक: https://youtu.be/lyNOxMQIx_E --- Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/nitishverma/message

7m 9s  ·  Apr 4, 2020

© 2020 Podcaster