
Ep6: कीमती मोहब्बत- गेंदे वाला गुलाब का फूल.
Episode · 3,125 Plays
Episode · 3,125 Plays · 7:24 · Feb 6, 2022
About
सिर्फ इश्क लेकर आया है आपके लिए मोहब्बत के ये खास हफ्ते में एक इश्क से भरी पेशकश- "कीमती मोहब्बत" प्यार के इस खूबसूरत हफ्ते के हर दिन सुनेंगे आप ये मोहब्बत भरी दांस्तान. Glimpse of the story आँखों से बयान होने वाला इश्क़ निगाहो की चौखट पर दम तोड़ देता है , रूह्दारियो में शामिल होने के लिए शिद्दत जुनूनीयत मशक्कत का ईमान लगता है। नमस्कार आभार अभिनन्दन मैं सुरभि हाजिर हूँ प्यार के इस मौसम में इश्क़ और मोहब्बत की दास्ताँ लेकर। अक्सर आपने हमने यही सुना है ना की आँखों से बयां होने वाला इश्क़ पाक होता है, पवित्र होता है। मगर ऐसा नहीं है असलियत में सिर्फ आँखों से अगर इश्क़ मुकम्मल होता तो भगवन मोहब्बत में शिद्दत ना देता। इश्क़ तो एक मासूम फूल है जिसको जूनून और दीवानगी की जरूरत पड़ती रहती है। आज प्यार के हफ्ते के इस पहले दिन, मैं लायी हु एक कहानी, कहानी राकेश की जो बिहार के एक छोटे से गांव से अपनी बीवी और ढाई बच्चो के साथ 1 साल पहले दिल्ली आया था, जी हा दो बच्चे उसकी गोद में खेलते थे और आधा बच्चा उसकी बीवी की कोख में। जानते हो उम्र कितनी है राकेश की महज़ 21 साल। See omnystudio.com/listener for privacy information.
7m 24s · Feb 6, 2022
© 2022 Podcaster