Episode image

पीएम मोदी की इस तस्वीर को 'ठग' किरण पटेल से क्यों जोड़ा जा रहा है? : फैक्ट चेक

Fact Check

Episode   ·  1 Play

Episode  ·  1 Play  ·  3:33  ·  Mar 24, 2023

About

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी बता रहे हैं. ये नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर है जिसमें वो तीन और लोगों के साथ अमेरिका में व्हाइट हाउस के गेट के सामने खड़े हैं. इसे शेयर करने वाले कुछ लोग तस्वीर में बाईं ओर खड़े व्यक्ति को किरण पटेल बता रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने अंग्रेजी में लिखा जिसका हिंदी तर्जुमा इस प्रकार है 'ये तथाकथित ठग किरण पटेल आरएसएस का आदमी है और मोदी का कट्टर समर्थक. ये तस्वीर मोदी के अमेरिका दौरे पर ली गई थी जब वो आरएसएस के एक छोटे नेता थे. किरण पटेल उनके नजदीक खड़ा है." क्या है इस तस्वीर का सच, सुनिए फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.

3m 33s  ·  Mar 24, 2023

© 2023 Podcaster