Episode image

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर जो कंप्यूटर से पहले लोगों का दिमाग हैक करता था!: एक बखत की बात, Ep 29

Ek Bakhat Ki Baat

Episode   ·  8 Plays

Episode  ·  8 Plays  ·  16:30  ·  Jan 22, 2025

About

केविन मिटनिक जिसे दुनिया का सबसे कुख्यात हैकर माना जाता है, जो साइबर सिक्योरिटी और सोशल इंजीनियरिंग का मास्टर था. उसने अपने असाधारण हैकिंग स्किल्स से 1990 के दशक में FBI को चकमा दिया और अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं. जेल में समय बिताने के बाद, अपनी जिंदगी बदल दी और एक एथिकल हैकर और साइबर सुरक्षा सलाहकार बन गया लकिन वो शायद जेल भी न जाता अगर उसका सामना शिमी से न हुआ होता, सुनिए पूरी कहानी 'एक बखत की बात' में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से. प्रोड्यूसर- कुंदन साउंड मिक्स- सूरज सिंह

16m 30s  ·  Jan 22, 2025

© 2025 Spreaker (OG)