
आधी रात की एक कॉल और खुल गई Match Fixing की पोल: एक बखत की बात, Ep 13
Episode · 3 Plays
Episode · 3 Plays · 14:41 · Sep 17, 2024
About
दिल्ली पुलिस की एक टीम लोकल बिज़नेस मैन को मिल रही धमकी के मामले में फ़ोन टैप कर रही थी, फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सुन रहे ऑन ड्यूटी ऑफ़िसर ने एक ऐसी आवाज़ सुनाई दी जिससे उसके कान खड़े हो गए, ये आवाज़ थी साउथ अफ्रीका के कैप्टन हैंसी क्रोनिया की थी, उससे पहले आउटलुक मैगज़ीन में ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर का एक इंटरव्यू छपा, जिसमें प्रभाकर ने दावा किया ऑफ़र दिया कि वो ख़राब खेलें, क्रोनिया के फोन और मनोज प्रभाकर के दावे में क्या लिंक है, सुनिए पूरा किस्सा 'एक बखत की बात' में नितिन ठाकुर से.प्रोड्यूसर- कुंदन साउंड मिक्सिंग- सचिन द्विवेदी
14m 41s · Sep 17, 2024
© 2024 Spreaker (OG)