Tune Zamane Ye Kya Kar Diya

Tune Zamane Ye Kya Kar Diya Lyrics

Jeena Marna Tere Sang  by Anuradha Paudwal, Vipin Sachdeva

Song  ·  2,182,576 Plays  ·  5:14  ·  Hindi

℗ 1992 Super Cassettes Industries Private Limited

Tune Zamane Ye Kya Kar Diya Lyrics

ज़मीं हँस रही है, फ़लक रो रहा है
मोहब्बत पे ये क्या सितम हो रहा है

तूने, ज़माने, ये क्या कर दिया
लौ से दिए को जुदा कर दिया
ठुकराया तूने अगर, आसमाँ
जाएँगे फिर ये सितारे कहाँ

तूने, ज़माने, ये क्या कर दिया
लौ से दिए को जुदा कर दिया
ठुकराया तूने अगर, आसमाँ
जाएँगे फिर ये सितारे कहाँ

तूने, ज़माने, ये क्या कर दिया
लौ से दिए को जुदा कर दिया

क्या है ज़ालिम संसार, तेरा पाने को प्यार
मैं तो तक़दीर से भी लड़ूँगा, सनम
दिल तोड़ के, तू गई छोड़ के
तो बता फिर मैं कैसे जियूँगा, सनम?

क्या जाने तू, कितनी टूटी हूँ मैं
तुझसे नहीं, ख़ुद से रूठी हूँ मैं

तूने, ज़माने, ये क्या कर दिया
लौ से दिए को जुदा कर दिया

ना तो तेरी ख़ता, ना तो मेरी ख़ता
दो दिलों में पड़ी दूरियाँ हैं, सनम
कुछ हैं तेरी और कुछ हैं मेरी
हम दोनों की मजबूरियाँ हैं, सनम

सागर से जैसे किनारे जुदा
हमसे हुए हैं हमारे जुदा

तूने, ज़माने, ये क्या कर दिया
लौ से दिए को जुदा कर दिया
ठुकराया तूने अगर, आसमाँ
जाएँगे फिर ये सितारे कहाँ

तूने, ज़माने, ये क्या कर दिया
लौ से दिए को जुदा कर दिया

Writer(s): Indeevar<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from Jeena Marna Tere Sang

Loading

You Might Like

Loading


FAQs for Tune Zamane Ye Kya Kar Diya