
Tanha Tanha Ghum Ke Dhunde Dil Lyrics
Dil Jo Na Keh Saka by Jubin Nautiyal, Aditi Paul
Song · 1,090,743 Plays · 3:56 · Hindi
Tanha Tanha Ghum Ke Dhunde Dil Lyrics
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढे दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिसे
फिरता हूँ सजा के
इन आँखों में उसे
मिलता हूँ रोज़ अपनी
मैं बातों में उसे
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढे दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिसे
न नारा नन न न नारा नन न
दिल की दुआ पे है लिख लिया उसे
पढता हूँ मैं जब जब साँस लूं
जब जब साँस लूं
दिल करता है की खुद के लिए मैं
उससे जाके उसको मांग लूं
उसको मांग लूं
फिरता हूँ सजा के
इन आँखों में उसे
मिलता हूँ रोज़ अपनी
मैं बातों में उसे
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढे दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिसे
न नारा नन न न नारा नन न
नज़रों में मेरी तो तू ही बसी है
कैसे मैं किसी को देख लूं
किसी को देख लूं
तेरा हुआ हूँ मैं खुद से भी ज्यादा
कैसे फिर खुद को रोक लूँ
खुद को रोक लूँ
फिरता हूँ सजा के
इन आँखों में उसे
मिलता हूँ रोज़ अपनी
मैं बातों में उसे
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढे दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिसे
न नारा नन न न नारा नन न
न नारा नन न न नारा नन न
Writer(s): A.m. Turaz<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Dil Jo Na Keh Saka
Loading
You Might Like
Loading
3m 56s · Hindi