
Mangte Rehte Tujhse Shyam Savere Lyrics
Jai Shiv Shankar (Popular Lord Shiva Songs) by Narendra Kumar
Song · 66,030 Plays · 8:39 · Hindi
Mangte Rehte Tujhse Shyam Savere Lyrics
माँगते रहते तुझसे साँझ-सवेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
माँगते रहते तुझसे साँझ-सवेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
माँगते रहते तुझसे साँझ-सवेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
याद वो दिन मुझे, खाली जेब वो मेरा दर-दर भटकना
हाय, दर-दर भटकना
याद वो दिन मुझे, खाली जेब वो मेरा दर-दर भटकना
हाय, दर-दर भटकना
ग़ैरों की क्या कहूँ, अपनों की आँख में रह-रह खटकना
हाय, रह-रह खटकना
चारों तरफ़ थे मेरे ग़म के अँधेरे
आखिर में आया, बाबा, द्वार पे तेरे
आखिर में आया, बाबा, द्वार पे तेरे
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
मेरी ग़रीबी के दिन थे वो कैसे
तूने ही जाना, बाबा, तूने ही जाना
मेरी ग़रीबी के दिन थे वो कैसे
तूने ही जाना, बाबा, तूने ही जाना
तेरी कृपा से परिवार खा रहा भर पेट खाना
भर पेट खाना, बाबा, भर पेट खाना
देने को कुछ भी, बाबा, पास ना मेरे
दबा जा रहा हूँ, बाबा, कर्ज़ में तेरे
दबा जा रहा हूँ, बाबा, कर्ज़ में तेरे
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
माँगना ना छोड़ दूँ मुमकिन नहीं मेरा
आदत ना जाए, मेरी आदत ना जाए
माँगना ना छोड़ दूँ मुमकिन नहीं मेरा
आदत ना जाए, मेरी आदत ना जाए
तेरे आगे, भोले, कहता पवन मुझे
लाज ना आए, मुझको लाज ना आए
तभी तो मैं आता, बाबा, साँझ-सवेरे
सदा हाथ फैले रहते सामने तेरे
सदा हाथ फैले रहते सामने तेरे
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
माँगते रहते तुझसे साँझ-सवेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
हाथ ये फैले रहते सामने तेरे
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
तूने खूब दिया, दाता, तेरा बहुत बड़ा उपकार
तेरा बहुत बड़ा उपकार, तूने खूब दिया, दाता
Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Jai Shiv Shankar (Popular Lord Shiva Songs)
Loading
You Might Like
Loading
8m 39s · Hindi