
Bhula Na Sakoge Mujhe Lyrics
Bewafaai by Nikhil-Vinay, Vinay, Agam Kumar Nigam
Song · 2,027,119 Plays · 5:48 · Hindi
Bhula Na Sakoge Mujhe Lyrics
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
मैं अक्सर तुम्हें याद आता रहूँगा
कभी ख़्वाब बनकर, कभी याद बनकर
कभी ख़्वाब बनकर, कभी याद बनकर
मैं नींदें तुम्हारी चुराता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
कभी जी रहा हूँ, कभी मर रहा हूँ
मुझे ना पता, मैं क्या कर रहा हूँ
हो, कभी बुझ रहा हूँ, कभी जल रहा हूँ
क़दम रोकते हैं, मगर चल रहा हूँ
मैं यूँ ही चलूँगा, मिलो ना मिलो तुम
मैं यूँ ही चलूँगा, मिलो ना मिलो तुम
मैं आवाज़ दे कर बुलाता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
सताएगी जब-जब तुम्हें बेक़रारी
तुम्हें याद आएगी मोहब्बत हमारी
हो, सुनोगे कहीं जो मोहब्बत की बातें
तुम्हें याद आएँगे वो दिन, वो रातें
गुज़ारी जो तुम ने बाँहों में मेरी
गुज़ारी जो तुम ने बाँहों में मेरी
मैं सब याद तुम को दिलाता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
मैं अक्सर तुम्हें याद आता रहूँगा
कभी ख़्वाब बनकर, कभी याद बनकर
कभी ख़्वाब बनकर, कभी याद बनकर
मैं नींदें तुम्हारी चुराता रहूँगा
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
भुला ना सकोगे मुझे भूलकर तुम
Writer(s): Nikhil-vinay, Praveen Bhardwaj<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Bewafaai
Loading
You Might Like
Loading
5m 48s · Hindi