
This song is currently unavailable in your area. Why?
Aur Is Dil Mein Lyrics
Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai by Rahul Mishra
Song · 1,809,103 Plays · 4:39 · Hindi
Aur Is Dil Mein Lyrics
तुमने दिल का ये घर छोड़ा तो
यादें वहीं क्यूँ छोड़ गए?
देखे तुमने सपने नए तो
ख़ाब मेरे क्यूँ तोड़ गए?
हमको मिटा तो जाओ पूरा
ये जीना भी क्या जीना है?
कैसे भुलाएँ तुमको, यारा?
कैसे भुलाएँ तुमको, यारा?
साँसों पे नाम तेरा लिखा है
साँसों पे नाम तेरा लिखा है
और इस दिल में क्या रखा है?
सब है तेरा, क्या मेरा रखा?
तेरे रास्तों से चले जाएँगे हम
कर लो तुम्हें जो मंज़ूर है
हमारा नहीं है कोई भी ठिकाना
तुम्हारी भी मंज़िल बड़ी दूर है
भले तोड़ के दिल गुज़र जाओ मेरा
मगर दूर ज़्यादा जा ना सकोगे
शाम जो होगी, याद आऊँगा
शाम जो होगी, याद आऊँगा
इतना तो दिल ये मेरा जानता है
इतना तो दिल ये मेरा जानता...
ख़बर ही नहीं थी हाथ छोड़ दोगे
ला कर के राहों में तुम चलते-चलते
Hmm, अगर जान जाते दिखाओगे ये दिन
सफ़र पे, क़सम से, हम ना निकलते
तेरे लिए थी दुनिया भुलाई
तूने भी हमको दे दी जुदाई
यूँ बेरुख़ी से बदली निगाहें
यूँ बेरुख़ी से बदली निगाहें
जैसे नहीं हमको पहचानता है
जैसे नहीं हमको पहचानता...
यारा वे, यारा वे, यारा वे, यारा वे
यारा वे, यारा वे, यारा वे
Lyrics powered by www.musixmatch.com
More from Kya Meri Sonam Gupta Bewafa Hai
Loading
You Might Like
Loading
4m 39s · Hindi