
Aap To Mere Hi Khwabon Mein Lyrics
Yatra by Udit Narayan , Alka Yagnik
Song · 753 Plays · 7:42 · Hindi
Aap To Mere Hi Khwabon Mein Lyrics
आप तो मेरे ही ख़्वाबों में सदा आया करे
आप तो मेरे ही ख़्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख़्वाबों की हकीक़त आप में देखा करे
हम तो ख़्वाबों की हकीक़त आप में देखा करे
आप रहते है...
आप रहते है ख़यालों में हमारे रू-ब-रू
आप के नज़दीक आने की मुझे थी आरज़ू
पास आ कर आप हमसे दूर ना जाया करे
पास आ कर आप हमसे दूर ना जाया करे
आप तो मेरे ही ख़्वाबों में सदा आया करे
मुझको चाहे भी
मुझको चाहे भी, निगाहें भी बचाए शर्म से
क्यों ना आँचल में ये चेहरा हम छुपाए शर्म से
मेरी नज़रें चाहती हैं आप को चुमा करे
मेरी नज़रें चाहती हैं आप को चुमा करे
ज़िन्दगी भर आप हमको ऐसे ही चाहे करे
दिल धड़कता है...
दिल धड़कता है हमारा आप यूँ ना देखिए
दिल धड़कना ही मोहब्बत है, मोहब्बत सोचिए
धड़कनों में आप के हम यूँ ही अब धड़का करे
धड़कनों में आप के हम यूँ ही अब धड़का करे
आप तो मेरे ही ख़्वाबों में सदा आया करे
इश्क़ है बेताब...
इश्क़ है बेताब इसको और ना तड़पाइए
हुस्न रुसवा हो ना जाए खुदको ये समझाइए
मैं नहीं उनमें जो हुस्न-ओ-इश्क़ को रुसवा करे
आप क्या जाने कि हम भी आप को पूजा करे
आप क्या जाने कि हम भी आप को पूजा करे
आप तो मेरे ही ख़्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख़्वाबों की हकीक़त आप में देखा करे
आप तो मेरे ही ख़्वाबों में सदा आया करे
Lyrics powered by www.musixmatch.com
7m 42s · Hindi