Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam)

Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam) Lyrics

Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam)  by Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal

Song  ·  8,766,114 Plays  ·  4:54  ·  Hindi

℗ 2022 Super Cassettes Industries Private Limited

Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam) Lyrics

अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं

बिन बुलाए आएँगे, श्याम रह ना पाएँगे
तेरी पीड़ा, तेरे दुख श्याम सह ना पाएँगे
बिन बुलाए आएँगे, श्याम रह ना पाएँगे
तेरी पीड़ा, तेरे दुख श्याम सह ना पाएँगे

आस्था से पूरी बंद करके आँखों को
दिल से तुम बुलाओ तो सही

कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"?
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं
कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"?
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं

कोई छोटा ना बड़ा, सब बराबर हैं यहाँ
राम के हैं हम सभी, राम सबके हैं यहाँ
मन में श्रद्धा हो अगर तो मना वो ना करें
चाहे जूठा ही सही, भोग वो स्वीकार लें

भाव जिसका मन में राम के लिए पूरा
वो मना करेंगे ही नहीं

कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"?
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं
कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"?
लोग मीरा के जैसे बुलाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"?
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं
कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"?
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं

कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"?
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं
कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"?
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं

अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं
अच्युतं केशवं कृष्णदामोदरं
रामनारायणं जानकी वल्लभं

Writer(s): Payal Dev<br>Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam)

Loading

You Might Like

Loading


FAQs for Kaun Kehte Hain Bhagwan Aate Nahi (Achyutam Keshavam)