Jabb Se Tumko Dekhaa

Jabb Se Tumko Dekhaa Lyrics

Jabb Se Tumko Dekhaa  by Stebin Ben, Himesh Reshammiya

Song  ·  5,193,574 Plays  ·  4:36  ·  Hindi

© 2021 Himesh Reshammiya Melodies

Jabb Se Tumko Dekhaa Lyrics

तुम्हारी नज़र ने हमारी नज़र से जो वादा किया है
उसे तोड़ ना देना, बीच राह में हमें कभी छोड़ ना देना

इश्क़ को समझा, प्यार को जाना
इश्क़ को समझा, प्यार को जाना
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा

जो अब तक था तन्हा, अधूरा
मिल के होगा वो साज़ पूरा
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा

एक पल निगाहों से तेरा ये चेहरा
हटता नहीं है जाने क्यूँ, यारा
एक बेख़याली है हर एक लम्हा
बस तुम ही हो अब मेरा सहारा

इश्क़ को समझा, प्यार को जाना
इश्क़ को समझा, प्यार को जाना
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा

नाता है कुछ अलग मेरा-तुम्हारा
होगा नहीं यहाँ तुम सा कोई प्यारा
अफ़साना ये मेरा तुम पूरा कर दो
तेरे बिना मेरा अब नहीं गुज़ारा

इश्क़ को समझा, प्यार को जाना
इश्क़ को समझा, प्यार को जाना
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा

जो अब तक था तन्हा, अधूरा
मिल के होगा वो साज़ पूरा
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा
जब से तुमको देखा, जब से तुमको देखा

Lyrics powered by www.musixmatch.com


More from Jabb Se Tumko Dekhaa

Loading

You Might Like

Loading


FAQs for Jabb Se Tumko Dekhaa